Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMMH College Shines in CCS University Weightlifting Competition in Hapur

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में एमएमएच कॉलेज की महिला टीम विजेता बनी

हापुड़ के कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। एमएमएच कॉलेज की महिला टीम ने पहले स्थान पर रहकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि पुरुष टीम ने दूसरे स्थान पर आकर रजत पदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 22 Nov 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

- हापुड़ के कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई गाजियाबाद, संवाददाता। हापुड़ के कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले की एमएमएच कॉलेज की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी। वही कॉलेज के पुरुष टीम ने पुरुषों के वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में 16 एवं 17 नवंबर को महिलाओं एवं पुरुषों की दो दिवसीय वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कई कॉलेजों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में एमएमएच कॉलेज की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुषों के वर्ग में एमएमएच कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता। शुक्रवार को कॉलेज में सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने इन सभी को आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रोफेसर डीआर यादव, प्रोफेसर आरएस यादव, राजकुमार सिंह, उत्तम कुमार आदि अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें