जाम खत्म करने के लिए पत्र लिखा
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल ने यातायात पुलिस को पत्र लिखकर जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। अस्पताल के गेट पर रेहड़ी-पटरी वाले और ई-रिक्शा चालक खड़े रहते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी होती...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 19 Jan 2025 09:34 PM
गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल प्रबंधन ने यातायात पुलिस को पत्र लिखा है। इसमें जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के गेट पर रेहड़ी-पटरी वाले खड़े रहते हैं। सवारी को बैठाने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक गेट को घेर कर खड़े हो जाते हैं। इससे अस्पताल के बाहर जाम लग जाता है। इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी होती है। उन्होंने जल्द समाधान की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।