Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMissing Student in Muradnagar Suspected Suicide After Exam Stress

पेपर बिगड़ने पर छात्र लापता, गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका

मुरादनगर के गांव धेदा का इंटर का छात्र कार्तिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। भौतिक विज्ञान के पेपर में कठिनाई के कारण वह तनाव में था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
पेपर बिगड़ने पर छात्र लापता, गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका

मुरादनगर। गांव धेदा निवासी इंटर का छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। एक दिन पहले भौतिक विज्ञान का पेपर बिगड़ने से तनाव में आए छात्र के गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका है। गंगनहर में 12 से अधिक गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। गांव धेदा में सुनील कुमार पत्नी रजनी और दो पुत्रों के साथ के रहते हैं। वह निजी अस्पताल में ओटी सहायक के पद पर कार्य करते हैं। उनका छोटा पुत्र कार्तिक इंटरमीडिएट का छात्र है। शुक्रवार को कार्तिक का भौतिक विज्ञान का पेपर था। दोपहर दो बजे के आसपास पेपर देकर वह घर पहुंचा और सीधे कमरे में चला गया। परिजनों ने बताया कि उसने खाना भी नहीं खाया था। शुक्रवार शाम को कार्तिक फोटो कॉपी कराने की बात कहकर साइकिल से घर से निकल गया। रात आठ बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन किया। उसका फोन भी स्विच ऑफ आया। देर रात तक छानबीन के दौरान उसकी साइकिल गंगनहर पटरी पर लोहे के पुल के नीचे मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस छात्र की तलाश गोताखोरों को लगाया। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी पत्र लिखा है।

डिप्रेशन में आ गया था

कार्तिक पढ़ाई में होशियार है। परिजनों ने बताया कि कार्तिक ने भौतिक विज्ञान के पेपर को कठिन बताया था। पेपर खराब होने से वह तनाव में था। मां रजनी देवी को जब पता चला कि बेटा लापता है तो वह बेसुध सी हो गईं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

छात्र की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। एनडीआरएफ को बुलाने के लिए पत्र लिखा गया है। जल्द ही छात्र को तलाश लिया जाएगा।

- सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी सर्किल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें