Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMissing Accident Victim Found Wandering in Ghaziabad

अस्पताल से लापता मरीज लालकुआं में भटकता मिला

गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल से लापता एक सड़क हादसे में घायल मरीज बुधवार को लालकुआं क्षेत्र में भटकते मिले। 40 वर्षीय जिलेदार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद एमएमजी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन वे लापता हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 15 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल से लापता सड़क हादसे में घायल मरीज बुधवार को लालकुआं क्षेत्र में भटकता मिला। परिचित ने उन्हें घर पहुंचाया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। मूल रूप से फर्रुखाबाद के मेरपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय जिलेदार सिंह लाल कुआं की राधा कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। 12 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे वह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। देर रात तक वह घर नहीं लौटे। परिजन रिपोर्ट लिखाने के लिए वेव सिटी थाना क्षेत्र की लालकुआं पुलिस चौकी पर पहुंचे तो पता चला कि जिलेदार सुबह सात बजे सड़क हादसे में घायल हो गए थे। पुलिस ने पास के निजी अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया और बाद में सरकारी एंबुलेंस बुलाकर उन्हें एमएमजी अस्पताल भेजा। आरोप है कि एंबुलेंस कर्मचारियों ने मरीज को एमएमजी की इमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर पर लिटा दिया, लेकिन फार्मासिस्ट के पास मरीज का नाम दर्ज नहीं कराया। परिजन मरीज का पता करते हुए अस्पताल पहुंचे तो मरीज लापता मिला। इस मामले में मंगलवार को परिजन संदीप कुमार ने जिलेदार के लापता होने की शिकायत लालकुआं चौकी पर की। बुधवार सुबह जिलेदार लालकुआं के पास सड़क पर भटक हुए एक परिचित को मिल गए। वह चोट की वजह से रास्ता भटक गए और घर नहीं पहुंच पा रहे थे। परिचित ने उन्हें घर पहुंचाया। इसके बाद परिजन उन्हें एमएमजी अस्पताल ले गए। ओपीडी से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। मरीज के भाई संदीप ने बताया कि वह नहीं अस्पताल से लापता होने से लेकर लालकुआं तक पहुंचने की किसी बात को नहीं बता पा रहे है। उनके मिलने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि जिलेदार नामक मरीज को ओपीडी से दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। चोट की वजह से वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें