Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMinister Asim Arun Urges Action for Infrastructure Issues in Indraprasth Colony

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सुविधाओं के लिए प्रभारी मंत्री ने लिखा पत्र

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग सड़क, सीवर, पथ प्रकाश और पार्कों की खराब स्थिति से परेशान हैं। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को पत्र लिखकर जीडीए से आवश्यक कार्य कराने का अनुरोध किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सुविधाओं के लिए प्रभारी मंत्री ने लिखा पत्र

ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सुविधाओं के लिए जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को पत्र लिखा है। सोसाइटी के लोग सड़क, सीवर, पथ प्रकाश व पार्कों की बदहाली से परेशान हैं। प्रभारी मंत्री ने लिखा कि जिलाधिकारी नियमानुसार जीडीए से सोसाइटी की सुविधाओं के लिए कार्य कराएं। जीडीए की इस कॉलोनी के डी ब्लॉक में दो हजार से अधिक परिवार रहते हैं। इंद्रप्रस्थ आरडब्ल्यूए के सतीश चंद्र भारद्वाज अध्यक्ष का कहना है कि करीब 30 वर्ष पहले जीडीए की बसाई कॉलोनी की सड़कें अस्तित्व खो चुकी हैं। सीवर लाइन कि सफाई न होने के कारण सीवर ओवरफ्लो होती है। कॉलोनी में लगी स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब हैं। पार्क भी बदहाल हैं। लगातार शिकायत पर जीडीए के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो लोग प्रभारी मंत्री असीम अरुण से मिले थे। इसके आधार पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। आरडब्ल्यूए के सचिव डीके वर्मा का कहना है कि प्रभारी मंत्री के पत्र से उम्मीद जगी है। सोसाइटी में काम होंगे तो बड़ी आबादी को सहूलियत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें