Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMerit List Released Today for LLB Admissions in Ghaziabad Colleges

एमएमएच में एलएलबी की खाली सीटों पर आए 12 गुना आवेदन

आज गाजियाबाद के कॉलेजों में एलएलबी, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी के लिए मेरिट जारी होगी। एमएमएच कॉलेज में 41 खाली सीटों पर 483 छात्रों ने आवेदन किया है। दाखिले 4 अक्टूबर से शुरू होंगे और 7 अक्टूबर अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 3 Oct 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

- आज आएगी मेरिट, आज से सात अक्तूबर तक होंगे दाखिले गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एमएमएच कॉलेज में एलएलबी की खाली सीटों पर 12 गुना तक ऑफर लेटर जमा हुए हैं। प्राप्त ऑफर लेटर के आधार पर आज कॉलेज मेरिट जारी करेंगे। आज से ही दाखिले शुरू हो जाएंगे। सात अक्तूबर दाखिलों की अंतिम तिथि है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी में खाली सीटों को भरने की कवायद जारी है। इसके लिए ओपन मेरिट आज जारी हो जाएगी। खाली सीटों पर ऑफर लेटर जमा करने का गुरूवार को अंतिम दिन था। एमएमएच कॉलेज में सीटों के सापेक्ष 12 गुना तक आवेदन आए हैं। एमएमएच में तीन वर्षीय एलएलबी की 41 सीटें खाली हैं, इसके लिए 483 छात्र-छात्राओं ने ऑफर लेटर जमा किए हैं। वहीं निजी कॉलेजों में भी सीटों से अधिक आवेदन आए हैं। इन आवेदनों के आधार पर ही कॉलेज मेरिट तैयार करते हुए चार अक्तूबर को जारी करेंगे और चार अक्तूबर से ही दाखिले शुरू हो जाएंगे। सात अक्तूबर दाखलों की अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को सात अक्तूबर तक ही सभी दाखिले पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

--

बीए एलएलबी में 23 फीसदी, बीकॉम एलएलबी में 72 फीसदी सीटें रिक्तः

जिले के कॉलेजों में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। 27 कॉलेजों में एलएलबी की कुल 4602 में से 1749 सीटें खाली हैं। वहीं 17 कॉलेजों में बीए एलएलबी की कुल 2640 सीटों में से 619 सीटें शेष हैं। जबकि बीकॉम एलएलबी में 303 सीटें खाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें