मेरठ एक्सप्रेस वे : यूपी गेट से एबीईएस कट २५ को खुलेगा
ट्रांस हिंडन | प्रमुख संवाददाता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को यूपी गेट से एबीईएस कट...
ट्रांस हिंडन | प्रमुख संवाददाता
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को यूपी गेट से एबीईएस कट तक दशहरे पर 25 अक्तूबर को पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा। इस हिस्से में सिर्फ हिंडन नदी पुल और तिगरी कट पर काम बाकी है।
एबीईएस कट के बाद आधा किलोमीटर के हिस्से में लालकुआं आरओबी का काम बचेगा। इसके बाद डासना तक एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग हो चुका है। 25 अक्तूबर को यूपी गेट से एबीईएस कट तक एक्सप्रेस वे चालू करने के बाद वाहन इस हिस्से पर डीएमई की सभी 14 लेन पर दौड़ सकेंगे। दिसंबर तक पूरा एक्सप्रेस वे शुरू करने के लिए कई जगह तेजी से काम चल रहा है।
यूपी गेट से एबीईएस के बीच एनएचएआई तेजी से काम पूरा करा रहा है। इस हिस्से पर चार-चार लेन हाईवे तथा डाउन हाईवे पहले से ही चालू हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।