Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMedical student chain snatched

मेडिकल छात्र की चेन छीनी

गाजियाबाद। विजय नगर के संतोष मेडिकल कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 28 Feb 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। विजय नगर के संतोष मेडिकल कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र के गले से चेन लूट लिया। वारदात के वक्त पीड़ित अपने दोस्त के साथ चौराहे पर चाय पीने के लिए आया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची विजय नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को स्थानीय निवासी छात्र राहुल सिंह ने तहरीर दी है। उसने बताया कि वह एमबीबीएस की पढाई कर रहा है। जबकि उसके साथी धीरज अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। रविवार की देर शाम वह दोनों चाय पीने के लिए चौराहे पर आए थे। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने राहुल के गले से चेन झपट लिया। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन उस समय तक आरोपी भागने में सफल हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने वारदात का विरोध करने पर फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस ने फायरिंग का खंडन किया है। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें