Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMedical Stores Director Arrested for Drug Sale

नशीली दवा बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन। गौरव बाजपेई। ज्ञानखंड 4 में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में जिला औषधि निरीक्षक ने तहसीलदार सदर के साथ कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह मकनपुर के एक मेडिकल स्टोर पर छापा...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादMon, 22 April 2019 08:49 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। गौरव बाजपेईज्ञानखंड-4 में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में जिला औषधि निरीक्षक ने तहसीलदार सदर के साथ कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह मकनपुर के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान से 85 दवाएं भारी मात्रा में बरामद की गई हैं। साथ ही पिछले 19 साल से उसने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। औषधि निरीक्षक की शिकायत पर स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसी मेडिकल स्टोर से सुमित नशे की गोलियां खरीदता था। वीडियो में भी उसने इस स्टोर का जिक्र किया है। प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाले आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर और तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा की शिकायत पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम और दूसरे पैकेट में रखकर नशीली दवाओं को बेचने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार दोपहर आरोपी को जेल भेज दिया। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, पूरन चन्द और उनकी टीम के अलावा तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा के साथ मकनपुर स्थित हुकम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। मौके से 85 से अधिक प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई। मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश कुमार (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मुकेश के खिलाफ औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर की शिकायत पर एनडीपीएस एक्ट, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 19 साल से नहीं कराया नवीनीकरणपुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि वह पैकिंग बदलकर नशीली दवाओं को दूसरी पैकिंग में बेचता था। साथ ही आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक ने पिछले 19 साल से अपना लाइसेंस नवीनीकृत नहीं कराया था। आरोपी ने आखिरी बार साल 1999 से 2000 के दौरान अपना लाइसेंस का नवीनीकरण कराया था। औषधि निरीक्षक ने आरोपी पर इस मामले में धोखाधड़ी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कई माह से आरोपी से थी जान पहचानपुलिस पूछताछ में गिरफ्तार मुकेश ने बताया कि वह पिछले कई माह से हत्यारोपी सुमित के संपर्क में था। सुमित अक्सर उनकी दुकान से दवाएं लेने आता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसी दुकान से खतरनाक रसायन पोटेशियम सायनाइड एवं नींद की गोलियां खरीदी थीं। जिसे पेय पदार्थ में मिलाकर बेहोशी की हालत में बच्चों की हत्या की थी।--पुलिस के अनुरोध पर सुबह स्टोर पर छापा मारा गया। स्टोर संचालक मौके पर लाइसेंस नहीं दिखा सका। दवाओं की खरीद फरोख्त भी नहीं दिखा पाया। स्टोर से चार दवाओं के नमूने जांच को लिए हैं। 85 दवाएं जो एनडीपीएस एक्ट में बिना डाक्टर के पर्चे के बिक्री नहीं की जा सकती वह पाई गई हैं। उन्हें जब्त कर लिया गया है। -जुनाब अली, औषधि निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें