Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादMayor inspects waste transfer station in Vijay Nagar Ghaziabad

निगम से भुगतान लेकर निजी कूड़े का उठान किया जा रहा

महापौर सुनीता दयाल ने विजयनगर के तिगरी गोल चक्कर के पास कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया, जेएस इन्वायरो कंपनी सोसाइटी और निजी लोगों के कूड़े का उठान कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 7 Aug 2024 08:33 PM
share Share

गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने बुधवार को विजयनगर के तिगरी गोल चक्कर के पास कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन का संचालन जेएस इन्वायरो कंपनी कर रही है।निरीक्षण के दौरान महापौर ने दावा किया कि संबंधित कंपनी निगम से भुगतान लेकर सोसाइटी और निजी लोगों के कूड़े का उठान कर रही है। उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दिए। महापौर सुनीता दयाल के ट्रांसफर स्टेशन निरीक्षण के दौरान एक ट्रैक्टर कूड़ा लेकर आता मिला। महापौर के पूछने पर ट्रैक्टर चालक ने बताया कि कूड़ा क्रॉसिंग रिपब्लिक से लेकर आए हैं। महापौर ने बताया कि यह बात ट्रैक्टर चालक ने कैमरे के सामने बताई लेकिन वह सुपरवाइजर को देखकर अपनी बात से मुकर गया। कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर गोबर भरकर ला रहा था। उसके चालक से पूछा तो उसने बताया कि एक जगह गोबर पड़ा था उसे उठाकर लाए हैं। उक्त कंपनी को कूड़े उठान का भुगतान निगम से किया जा रहा है। महापौर ने बताया संबंधित कंपनी निजी लोगों के गोबर और कूड़े का उठान कर रही है और भुगतान नगर निगम से लिया जा रहा है। महापौर ने यह सूचना नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार को फोन पर दी। साथ ही कंपनी की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें