महिला सहकर्मी के घर गए युवक को पति ने पीट दिया
मोदीनगर में एक युवक को महिला सहकर्मी को दफ्तर ले जाने के प्रयास में महिला के पति ने डंडे और धारदार हथियार से पीटा। युवक की कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। पीड़ित ने अस्पताल में भर्ती होकर पुलिस में...
मोदीनगर। महिला सहकर्मी को साथ में दफ्तर लेकर जाने का प्रयास युवक को महंगा पड़ गया। महिला के पति ने डंडे और धारदार हथियार से युवक को पीट दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। महेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अभिनव चौधरी निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार वह ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान वह अपनी महिला सहकर्मी को लेने के लिए उनके घर चले गए। आरोप है कि इस बात से नाराज महिला के पति ने उन पर डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, डंडा मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित वहां से भागकर जान बचाई। परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर मोदीनगर थाने में तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सचिन राठी निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही। जल्द पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।