Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLucknow Team Inspects Ghaziabad Ambulance Services for Quality Assurance

एंबुलेंस सेवा का लखनऊ की टीम ने निरीक्षण किया

गाजियाबाद में लखनऊ की एक टीम ने एंबुलेंस सेवा का निरीक्षण किया। टीम ने उपकरणों, दवाओं की जांच की और ईएमटी को प्राथमिक जांच करने के निर्देश दिए। एंबुलेंस में ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 17 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को जिले की एंबुलेंस सेवा का निरीक्षण किया। टीम ने उपकरणों और दवाओं की जांच की और ईएमटी को प्रत्येक मरीज की प्राथमिक जांच के निर्देश दिए। लखनऊ से क्वालिटी ऑडिटर अतुल सिंह और इमरजेंसी मेडिकल लर्निंग सेंटर के संजीव कुमार ने जिले की एंबुलेंस सेवा को परखा। जिले में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस सेवा है। टीम ने एमएमजी अस्पताल में एंबुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन और दवाएं समेत उपकरणों की जांच की। इस दौरान निर्देश दिए कि एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जाने वाले मरीज का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन स्तर अन्य प्राथमिकी जांच जरूर करें। टीम ने साहिबाबाद, इंदिरापुरम और मोहननगर में मौजूद छह एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कोऑर्डिनेटर शमशेर अहमद ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। लखनऊ की टीम प्रत्येक माह एंबुलेंस का निरीक्षण करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें