एलएलबी की अंतिम मेरिट जारी, 16 तक होंगे दाखिले
गाजियाबाद में एलएलबी के विभिन्न कोर्सों में दाखिले सोमवार से शुरू हुए, लेकिन पहले दिन बहुत कम संख्या में दाखिले हुए। कई कॉलेजों में एक भी दाखिला नहीं हुआ और एमएमएच कॉलेज में 21 सीटें रिक्त रहीं। 16...
- मेरिट के पहले दिन बहुत कम हुए दाखिले, एमएमएच में एक भी नहीं - जिले के कॉलेजों में एलएलबी के विभिन्न कोर्सों की दो हजार से अधिक सीटें खाली हैं
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एलएलबी के विभिन्न कोर्सों में रिक्त सीटों पर दाखिले सोमवार से शुरू हो गए। सोमवार को ही मेरिट जारी की गई। इसके चलते पहले दिन बहुत कम संख्या में दाखिले हुए। कहीं एक या दो तो कहीं एक भी दाखिला नहीं हो सका। दाखिलों की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी की दूसरी ओपन मेरिट सोमवार को जारी हो गई। सुबह 12 बजे तक मेरिट लगने के बाद सोमवार से ही दाखिले भी शुरू हो गए। पहला दिन होने और समय कम कम रहने के चलते दाखिले भी कम हो सके। ज्यादातर छात्र मेरिट चेक करने के बाद दस्तावेजों की जानकारी लेकर वापस लौट गए। एमएमएच कॉलेज में सोमवार को एक भी दाखिला नहीं हुआ। एमएमएच में 21 सीट रिक्त हैं। अब मंगलवार को ही दाखिले बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि जिले के कॉलेजों में बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी और एलएलबी की दो हजार से अधिक सीटें रिक्त हैं। इन पर दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास यह अंतिम मौका है। इसके बाद कोई मेरिट जारी नहीं की जाएगी। ऐसे में सभी कॉलेजों को इसी मेरिट में सभी सीटों पर दाखिले करने के निर्देश दिए हैं।
--
एमएमएच कॉलेज में जारी हुई एलएलबी की मेरिटः
कोर्स एलएलबी (तीन वर्षीय)
सामान्य श्रेणी 82.73 से 75.8
ईडब्ल्यूएस श्रेणी 79.38
ओबीसी श्रेणी 73.8 से 70.63
एससी श्रेणी 69.95 से 66.78
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।