झुग्गियों में आग से लाखों का नुकसान

ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवाददाता। सोमवार दोपहर वजीराबाद रोड पर डिफेंस कालोनी के पास बनी झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने की शुरुआती वजह खाना बनाने के दौरान पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर में हुए धमाके को...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादMon, 28 Jan 2019 07:24 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददातासोमवार दोपहर वजीराबाद रोड पर डिफेंस कालोनी के पास बनी झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने की शुरुआती वजह खाना बनाने के दौरान पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर में हुए धमाके को माना जा रहा है। धमाके के बाद सिलेंडर पास के कपड़ों के गोदाम में गिरा जिससे कुछ ही देर में कई झुग्गियों ने आग पकड़ ली। आग में करीब 30 झुग्गी और 50 से अधिक विभिन्न सामान के गोदाम जल गए। पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने करीब 30 चक्कर लगा कर 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया। डिफेंस कालोनी के पास खाली भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर अवैध झुग्गी और गोदाम बनाए हुए हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे कॉलोनी की तरफ बनी एक झुग्गी में धमाके की आवाज हुई। कुछ ही देर में कई झुग्गियों से आग की लपटें निकलने लगीं। सूचना पर दमकल की छह गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि झुग्गी में पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर फटा था, जिस कारण वह धमाके से साथ पास के एक कपड़े के गोदाम में जा गिरा, जिसके चलते कुछ ही देर में पूरे परिसर में आग फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग के दौरान चार-पांच छोटे सिलेंडर फटे हैं। दूसरी ओर, झुग्गियों में रास्ता संकरा होने की वजह से दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा सकीं। इस दौरान दमकल को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई।आग में 30 से अधिक झुग्गी और 50 छोटे बड़े गोदाम में आग लग गई। सभी गोदाम कपड़े, जूते, प्लास्टिक सामान और रजाई गद्दो से जुड़े थे। झुग्गी का किराया कौन वसूलता है इसकी जांच की जा रही है।-सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारीअवैध झुग्गियों का मालिक कौनइस क्षेत्र में बसी अनेक झुग्गियों को बसाने में स्थानीय दबंगों का हाथ है, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है। स्थानीय लोग भी कई बार प्रशासन और पुलिस से इन झुग्गियों को हटाने के लिए शिकायत कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें