Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादLooted car family including retired police inspector

रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक समेत कार सवार परिवार को लूटा

ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवाददाता। ट्रांस हिंडन में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है। बुधवार रात बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं में कार सवार परिवार तथा लिफ्ट देकर मेरठ निवासी सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक को...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादThu, 14 March 2019 07:22 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाताट्रांस हिंडन में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है। बुधवार रात बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं में कार सवार परिवार तथा लिफ्ट देकर मेरठ निवासी सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक को लूट लिया। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है। विरोध करने पर पिस्टल की बट मारीदिल्ली के रोहिणी निवासी गोल्डी कुकरेजा अपने भांजे अमन के साथ बुधवार शाम को राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिश्तेदार के घर आई थीं। अमन दिल्ली विवि से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। देर रात करीब साढ़े 12 बजे दोनों घर लौट रहे थे। मोहननगर स्थित आईटीएस कालेज के पास पहुंचने पर सामने से आ रही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार के सामने बाइक लगा दी। इस से पहले वह कुछ समझ पाते बाइक से दो बदमाश उतरे, बदमाशों ने तमंचे के बल पर दोनों से चार मोबाइल, 20 हजार कैश, और करीब तीस हजार रूपये कीमत के गहने लूट लिए। अमन ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल की बट मार कर उसे घायल कर दिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। भागते समय बदमाश कार की चाबी को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे कार सवार की मदद से दोनों ने 100 नंबर पर सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद कार की चाबी को खोज सके। बदमाश मोहननगर की तरफ फरार हो गए।लिफ्ट देकर सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक को लूटामेरठ के मानसरोवर कालोनी में रामपाल सिंह परिवार के साथ रहते हैं। रामपाल सिंह यूपी पुलिस से वर्ष 2009 में सेवानिवृत्त हुए थे। बुधवार को हत्या के एक पुराने मामले में वह मैनपुरी कोर्ट में गए थे। वापसी में रात करीब 10 बजे वह आनंद विहार बस अड्डे पर उतरे। यहां से मेरठ के लिए बस नहीं थी तो वह मोहननगर चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान एक कार आकर रुकी, जिसमें चार युवक सवार थे। कोई सवारी न मिलने पर पीड़ित मेरठ जाने के लिए कार में सवार हो गए। कार सवारों ने कुछ दूर चलते ही उनके ऊपर चाकू लगा दिया। इसके बाद मोबाइल और 1500 रुपये ले लिए। बदमाशों ने उनसे बैंक का एटीएम भी ले लिया और पासवर्ड पूछा। पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनसे मारपीट की। इसके बाद पासवर्ड पूछकर 15 हजार रुपये निकाल लिए। बदमाश रुपये निकालने के बाद उन्हें कार से फेंककर फरार हो गए। जाने से पहले बदमाशों ने उनका मोबाइल ले लिया और सिम कार्ड उन्हें वापस कर दिया। इसके साथ ही उन्हें 500 रुपये घर जाने के लिए दिए। पीड़ित ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। दोपहर को पीड़ित साहिबाबाद थाने पहुंचे और शिकायत दी।--पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। -राकेश कुमार मिश्र, सीओ, साहिबाबादलूट की प्रमुख घटनाएं02 मार्च-मोहन नगर के पास राजनगर एक्सटेंशन निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर कार सवार बदमाशों ने लूटा22 फरवरी- चढ़त के दौरान बुजुर्ग महिला से हार लूटा। वसुंधरा सेक्टर 10 का मामला22 फरवरी- शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला से 16 हजार रुपये से भरा पर्स लूटा4 फरवरी- टैक्स कंसल्टेंट से 20 लाख रुपये की टोकनमनी लूटी31 दिसम्बर- कार खरीदने गई महिला का 1 लाख रुपये से भरा पर्स लूटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें