कंपनी प्रबंधक को कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटा

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात भोपुरा तिराहे के पास कार सवार बदमाशों ने बीएसईएस बिजली कंपनी के एक प्रबंधक को कनपटी पर तमंचा लगाकर लूट लिया। बदमाश प्रबंधक से 15 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादMon, 7 May 2018 06:12 PM
share Share

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात भोपुरा तिराहे के पास कार सवार बदमाशों ने बीएसईएस बिजली कंपनी के एक प्रबंधक को कनपटी पर तमंचा लगाकर लूट लिया। बदमाश प्रबंधक से 15 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

साहिबाबाद की डिफेंस कॉलोनी निवासी पवन त्यागी दिल्ली की बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। वह विवेक विहार में तैनात हैं। कुछ दिन पहले वह दोस्तों के साथ चंडीगढ़ गए थे। वह रविवार रात 12 बजे चंडीगढ़ से लौट रहे थे। दोस्तों ने उन्हें कार से भोपुरा तिराहे पर उतार दिया। वहां से वो पैदल घर जा रहे थे। वह घर से चंद कदमों की दूरी पर थे, तभी पीछे से एक कार आई और उनके पास रुक गई।

कार से एक युवक उतरा और उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। युवक ने गोली मारने की धमकी देकर उनसे मोबाइल, पर्स और अन्य सामान लूट लिया। पर्स में करीब 15 हजार रुपये थे। कार में एक और युवक बैठा था। लूट के बाद युवक कार लेकर भोपुरा रोड की ओर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उन्हें शक है कि बदमाश भोपुरा तिराहे से ही उनका पीछा कर रहे थे। कॉलोनी में सुनसान जगह पर पहुंचकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

एसएचओ साहिबाबाद राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत लेकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बृज विहार में युवती से चेन लूटी

ट्रांस हिंडन। बृज विहार में रविवार शाम घर से सामान लेने निकली युवती से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। युवती ने शोर मचाया मगर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बृज विहार सी ब्लॉक में सायरा परिवार के साथ रहती हैं। वह रविवार शाम को घर के पास ही बाजार से सामान खरीदने जा रही थीं। तभी काले रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली। सायरा शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागी, लेकिन बदमाश फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। एसएचओ लिंक रोड जेपी चौबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें