कंपनी कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटा

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। मोहन नगर चौराहे से लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने एक कंपनीकर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पीड़ित का डेबिट कार्ड छीन लिया। गोली...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादThu, 27 June 2019 08:20 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। संवाददातामोहन नगर चौराहे से लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने एक कंपनीकर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पीड़ित का डेबिट कार्ड छीन लिया। गोली मारने की धमकी देकर कार्ड का पिन नंबर पूछा और एटीएम बूथ से 25 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने डेबिट कार्ड स्वाइप करवाकर 34 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाश पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के खुदना खुर्द में फेंककर फरार हो गए। मामला 25 जून की सुबह का है। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट 26 जून को साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई। वैशाली सेक्टर-4 में बृजेश श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। वह उत्तराखंड के रुड़की की एक कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह वह मोहन नगर चौराहे पर रुड़की जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक युवक उनके पास आया और पूछा कि कहां जाना है। उन्होंने कहा कि रुड़की जाना है। इसके कुछ देर बाद दूसरा युवक वहां पहुंचा और उसने कहा कि वह बैंक की गाड़ी लेकर रुड़की जा रहा है। युवक ने बृजेश को अपनी कार में बैठा लिया। दूसरा युवक भी उसी कार में बैठ गया। बृजेश ने परिजनों को फोन कर बताया कि वह दो घंटे में रुड़की पहुंच जाएंगे। वह एक प्राइवेट कार से रुड़की जा रहे हैं। इस दौरान करीब आधे घंटे तक युवक उन्हे इधर-उधर घुमाते रहे। अनजान रास्ता दिखने पर उन्होंने मोबाइल का जीपीएस ऑन किया और रुड़की का रास्ता देखने लगे। तभी पीछे की सीट पर सवारी बनकर बैठे युवक ने बृजेश का मोबाइल छीन लिया। पीछे आगे बैठा युवक भी पीछे आ गया। दोनों ने तमंचे के बल पर उनसे मारपीट की। इसके बाद मोबाइल लूट लिया।डेबिट कार्ड से निकाले रुपयेबृजेश के बताया दोनों बदमाशों ने उनका डेबिट कार्ड छीन लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनके डेबिट कार्ड का पिन नंबर पूछ लिया। इसके बाद एक एटीएम बूथ से बदमाशों ने 25 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने डेबिट कार्ड स्वाइप कर 34 हजार रुपये और निकाले। इसके बाद बृजेश को ग्रेटर नोएडा में सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए।डरे हुए हैं बृजेशवारदात के बाद से बृजेश काफी डरे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा से वह किसी तरह घर पहुंचे। दहशत में वह मंगलवार को किसी को सूचना नहीं दे पाए। बुधवार को उन्होने साहिबाबाद थाने पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। वर्जनपीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मोहन नगर चौराहे पर प्राइवेट वाहन खड़ा कर सवारी भरने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे लिफ्ट देकर लूट के मामले में रोक लगाई जा सके।-डॉ. राकेश मिश्रा, सीओ साहिबाबादमोहन नगर से लिफ्ट देकर लूट के मामले 18 जून- मोहन नगर से ऋषिकेश जा रहे युवक को लिफ्ट देकर लूटा15 जून- मुजफ्फरनगर जा रहे बुजुर्ग को लिफ्ट देकर 3 अंगूठी, चेन और 15 हजार लूटे।14 मार्च- मोहन नगर चौराहे पर एलएलबी के छात्र से मोहन नगर चौराहे पर 20 हजार नगद और 4 मोबाइल लूटे।14 मार्च- मोहन नगर चौराहे यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर से 17 हजार नगद और मोबाइल लूटा। पीड़ित को 500 रूपए देकर बदमाश फरार12 मार्च- मोहन नगर चौराहे पर युवक से मोबाइल और 2500 रूपए नगद लूटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें