Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादLoni Municipal Sewage System Project Launched with 66 Crore Funding

लोनी में 66 करोड़ से सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू

लोनी के वार्ड-33, 45 और एक में सीवरेज सिस्टम और जलनिकासी के लिए 66 करोड़ रुपये से काम शुरू किया गया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्य का शुभारंभ किया। पहले इन कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 4 Sep 2024 07:37 PM
share Share

लोनी। नगर पालिका के वार्ड-33, 45 और एक की कॉलोनियों के सीवरेज सिस्टम और जलनिकासी के लिए 66 करोड़ रुपये से काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। शासन ने लोनी के वार्ड-33, 45 और एक में सीवरेज सिस्टम और जलनिकासी के लिए 66 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। बुधवार को विधायक ने वार्ड-33 की डीएलएफ अंकुर विहार के छठ घाट पर से कार्य शुरू कराया। मौके पर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इन वार्डों की कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं थी। इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों, खाली प्लॉटों और पार्कों आदि में भरता है। इससे कॉलोनियों में रहने वाले लोगों दिक्कत हो रही थी। कॉलोनियों में सीवरेज सिस्टम बिछने के बाद जलनिकासी की समस्या हल होगी और लाखों लोगों को नारकीय जीवन से मुक्ति मिल जाएगी।

‘गुणवत्ता बनाए रखें

लोगों की मांग है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और मानकों के अनुरूप होना चाहिए। लोनी में 18 वर्ष पूर्व 108 करोड़ से सीवर लाइन बिछाई गई थी। इसमें मानकों अनदेखी की गई थी। इस वजह से प्लांट बंद है। जलनिगम उसे चलाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन क्षेत्रवासियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें