एलएलबी में पहले दिन एमएमएच के मुकाबले निजी कॉलेजों में अधिक हुए दाखिले
गाजियाबाद में एलएलबी के दाखिले के पहले दिन एमएमएच कॉलेज में केवल 14 फीसदी दाखिले हुए, जबकि कई निजी कॉलेजों में 40 से 64 फीसदी तक दाखिले हुए। कुल 27 कॉलेजों में 4620 सीटों पर पहले दिन 268 दाखिले हुए,...
- एमएमएच में 14 फीसदी तो कई निजी कॉलेजों में 40 से 64 फीसदी तक हुए दाखिले गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एलएलबी दाखिले के पहले दिन एमएमएच कॉलेज के मुकाबले निजी कॉलेजों में अधिक दाखिले हुए हैं। एमएमएच में जहां 14 फीसदी दाखिले हुए तो वहीं कई निजी कॉलेजों में 40 फीसदी से लेकर 64 फीसदी तक दाखिले हुए हैं, जबकि बीते कई वर्षों से पहले दिन एमएमएच में ही सबसे अधिक दाखिले होते रहे हैं। हालांकि 18 कॉलेजों ऐसे भी हैं जहां एक भी दाखिला नहीं हुआ।
चौधरी चरण सिंह से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएल एलएलबी और बीकॉम एलएलबी में दाखिले शुरू हो गए। विश्वविद्यालय ने रविवार देर शाम मेरिट जारी कर दी थी। मेरिट के आधार पर सोमवार से दाखिले शुरू हो गए। पिछले कई सालों से पहले ही दिन जहां एमएमएच में एलएलबी के सबसे अधिक दाखिले होते रहे हैं, वहीं इस बार इस दौड़ में निजी कॉलेज आगे निकल गए हैं, हालांकि दाखिलों में अभी दो दिन का समय है। कॉलेज में छात्रों की भीड़ तो रही लेकिन ज्यादातर छात्र केवल जानकारी लेकर ही लौट गए। ऐसे में मंगलवार को दाखिले बढ़ने की उम्मीद है। शाम छह बजे पोर्टल से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक एमएमएच में सोमवार को 120 सीटों के मुकाबले 16 दाखिले हुए। जबकि आईएएमआर कॉलेज में 120 सीटों पर 57, सुंदरदीप कॉलेज में 120 सीटों के मुकाबले 77, ग्लोबल कॉलेज ऑफ लॉ में कुल 120 सीटों पर 42, एलएसआर लॉ एकेडमी में 180 सीट पर 41, डीआईएमटी लॉ कॉलेज में 120 सीट पर 24 दाखिले हुए हैं। कुल मिलाकर जिले के कुल 27 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की 4620 सीटों पर पहले दिन 268 दाखिले हुए हैं। इनमें से 18 कॉलेजों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है।
--
बीकॉम एलएलबी और बीए एलएलबी में भी कम रही दाखिलों की संख्याः
पहले दिन बीकॉम एलएलबी और बीएलएलबी में भी दाखिलों की संख्या कम रही। जिले के कुल पांच कॉलेजों में बीकॉम एलएलबी की कुल 420 सीटें हैं, मगर पहले दिन केवल एमआईटी कॉलेज ऑफ लॉ में ही सिर्फ एक दाखिला हुआ। इसके अलावा जिले के 19 कॉलेजों में बीए एलएलबी कुल 2,640 सीटों के मुकाबले पहले दिन 284 दाखिले हुए। बीए एलएलबी के आईएएमआर कॉलेज में 120 सीटों पर 96, इंटिग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ में 180 सीट पर 169, डीआईएमटी कॉलेज में 120 सीट पर 17 और एसआर कॉलेज में 120 सीट पर केवल दो दाखिले हुए। इसके अलावा 15 कॉलेजों में बीए एलएलबी का एक भी दाखिला नहीं हुआ।
--
स्पेशल बैक की परीक्षाएं शुरूः
जिले में सोमवार से बीए, बीकॉम एवं बीएससी के प्रथम सेमेस्टर की स्पेशल बैक परीक्षाएं शुरू हो गईं। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच हुआ। एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो संजय सिंह ने बताया कि उनके यहां 13 कॉलेजों के सेंटर हैं। इसमें कुल 172 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। एमएमएच कॉलेज के कॉलेज के अलावा शंभू दयाल पीजी कॉलेज, वीएमएलजी कॉलेज, मान्यवर कांशीराम एवं एलआर समेत अन्य कॉलेजों में भी परीक्षाएं कराई गईं। मंगलवार को बीए, बीएससी, बीकॉम के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।
--
गुलशन भारती
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।