दो मेरिट के बाद एलएलबी में 38 और बीए एलएलबी में 23 फीसदी सीटें खाली
गाज़ियाबाद में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दूसरी मेरिट के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी हो गई है। बीकॉम एलएलबी में कोई दाखिला नहीं हुआ, जिससे 72 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। तीन वर्षीय एलएलबी में 38%...
- एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दूसरी मेरिट के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी - दूसरी मेरिट में बीकॉम एलएलबी में नहीं हुआ एक भी दाखिला, 72 फीसदी सीटें खाली
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। दो मेरिट के बाद भी एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। तीन वर्षीय एलएलबी में जहां 38 फीसदी सीटें खाली हैं तो वहीं बीए एलएलबी में 23 फीसदी सीटें अभी भी रिक्त हैं। जबकि बीकॉम एलएलबी में केवल 28 फीसदी ही दाखिले हुए हैं। दूसरी मेरिट में बीकॉम एलएलबी में एक भी दाखिला नहीं हुआ है। शेष सीटों के लिए जल्द ओपन मेरिट जारी की जा सकती है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दूसरी मेरिट के तहत दाखिले का सोमवार को अंतिम दिन था। अंतिम दिन होने के बावजूद दाखिलों में कोई खास तेजी नहीं आई और बहुत कम संख्या में छात्र दाखिला लेने पहुंचे। तीन वर्षीय एलएलबी में 38 फीसदी सीटें अभी भी रिक्त हैं। जिले के 27 में एलएलबी तीन वर्ष की कुल 4602 सीटें हैं। इनमें से 2853 सीटें भरी हैं। सोमवार शाम छह बजे पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एमएमएच कॉलेज राजकीय कॉलेज में एलएलबी की 120 में से 79 दाखिले हुए हैं। निजी कॉलेजों में सबसे अधिक इंटिग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ में 240 में से 233 सीटें भरी हैं। आईपीईएम में 180 सीट पर 149, संकल्प इंस्टिट्यूट में 180 सीट पर 120, आईएएमआर में 120 पर 91, आमना लॉ कॉलेज में 120 पर 81, सुंदरदीप में 120 पर 86, कैमकुस में 300 सीट पर 215, मेवाड़ में 240 पर 161, रॉयल कॉलेज में 240 सीट पर 171, एचएलएम में 300 सीट पर 197, दयावती कॉलेज में 240 पर 155 दाखिले हुए हैं।
--
अंतिम दिन बीए एलएलबी में नहीं हुए दाखिलेः
अंतिम दिन बीए एलएलबी में एक भी दाखिला नहीं हुआ। बीते शनिवार को जिले के 17 निजी कॉलेजों में बीए एलएलबी की कुल 2640 सीटों पर 2021 दाखिले हुए थे। सोमवार तक भी यह संख्या 2021 ही रही। बीए एलएलबी में सबसे अधिक आईएमई लॉ कॉलेज में 300 सीट पर 283 दाखिले हुए हैं। वहीं इंटीग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ में 180 सीट पर 177, रॉयल कॉलेज में 240 में से 218, मेवाड़ कॉलेज में 180 सीट में से 148, कैमकुस कॉलजे में 300 में से 221, सुंदरदीप में 120 में से 109, आमना कॉलेज में 120 में से 100, दयावती में 240 में से 213, आईएएमआर में 120 में से 96 और एसआर में 120 में से 77 सीटें भरी हैं। दूसरी मेरिट का अंतिम दिन होने के बावजूद सोमवार को बीए एलएलबी में बहुत कम दाखिले हुए।
--
दूसरी मेरिट में बीकॉम एलएलबी में नहीं हुआ एक भी दाखिलाः
दूसरी मेरिट में बीकॉम एलएलबी में एक भी दाखिला नहीं हुआ है। जिले के पांच कॉलेजों में बीकॉम एलएलबी की कुल 420 सीट हैं जिन पर पहली मेरिट में 117 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था। वहीं दूसरी मेरिट के बाद भी यह संख्या 117 तक ही सीमित है। यानी दूसरी मेरिट में एक भी दाखिला नहीं हुआ है। आईपीईएम में 60 सीट पर 14, रिलायबल इंस्टीट्यूट में 60 सीट पर 20, कैमकुस में 120 सीट पर 32, रॉयल कॉलेज में 120 पर 48 और एमआईटी में 60 सीट पर तीन दाखिले हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।