मंडी में नया दफ्तर मिलने पर भी सुविधाओं की कमी
साहिबाबाद की नवीन फल और सब्जी मंडी में अधिकारियों को नए दफ्तर मिल गए हैं, लेकिन लिफ्ट में बैकअप न होने से लोग फंस रहे हैं। इससे बुजुर्ग व्यापारी और अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी...
ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद स्थित नवीन फल और सब्जी मंडी में अधिकारियों को नए दफ्तर मिल गया है। कार्यालय तीसरी मंजिल पर है। यहां जाने के लिए लोगों को लिफ्ट का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन बैकअप नहीं होने से लिफ्ट में फंसने की घटनाएं हो रही हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। लोगों ने बताया कि इमारत के पहले तल पर कैंटीन, दूसरे पर इनाम वाले, तीसरे पर मंडी कार्यालय है। रोजाना सैकड़ों लोग टैक्स की रसीद लेने और जाम करने आते हैं। कई बार लोग लिफ्ट में फंस जाते हैं। इसका कारण लाइट जाने के बाद बैकअप नहीं होना है। सीढ़ियों के सहारे ऊपर जाने में बुजुर्ग व्यापारी और अधिकारियों को परेशानी हो रही। मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यालय में सुविधाएं नहीं हैं, उनके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्य कार्यालय हो जल्द भेजा जाएगा। वहीं, अन्य समस्याओं को भी जल्द दूर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।