Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLegal Action Against Illegal Construction in Ghaziabad GDA to Compile List of Sealed Buildings

सील तोड़ने पर मुकदमा दर्ज होगा

गाजियाबाद में अवैध निर्माण करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जीडीए दो साल के भीतर सील की गई सभी इमारतों की सूची तैयार करेगा। शासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लोग प्राधिकरण की सील खोलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 3 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। अवैध इमारत की सील खोलकर निर्माण करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए जीडीए दो साल के भीतर सील की गई सभी इमारतों की सूची तैयार करेगा। यह सूची जोनवार बनाई जाएगी। शासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जीडीए भी लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन लोग प्राधिकरण की सील खोलकर निर्माण करने लगते हैं। ऐसे में शुक्रवार को हुई बैठक में जीडीए सचिव ने जोनवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें पिछले दो साल का डाटा तैयार किया जाएगा। इसमें उन अवैध निर्माण को शामिल किया जाएगा, जिन्हें पूर्व में सील किया जा चुका है या ध्वस्त किया गया था, लेकिन इसके बाद भी इसकी सील खोलकर इसमें निर्माण कर लिया गया है। इस सूची के तैयार होने के बाद इन सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें