Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादLegal Action Against Illegal Construction in Ghaziabad GDA to Compile List of Sealed Buildings

सील तोड़कर निर्माण करने वालों पर सख्ती होगी

गाजियाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए चार साल के भीतर सील की गई इमारतों की सूची तैयार करेगा। इस सूची में उन भवनों को शामिल किया जाएगा, जिनकी सील खोली गई है। इसके बाद इन लोगों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 11 Nov 2024 06:02 PM
share Share

गाजियाबाद। अवैध इमारत की सील खोलकर निर्माण करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए जीडीए चार साल के भीतर सील की गई सभी इमारतों की सूची तैयार करेगा। यह सूची जोनवार बनाई जाएगी। शासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जीडीए भी लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन लोग प्राधिकरण की सील खोलकर निर्माण करने लगते हैं। ऐसे में अब प्राधिकरण जोनवार सूची तैयार करेगा। जिसमें पिछले चार साल का डाटा तैयार किया जाएगा। इसमें उन अवैध निर्माण को शामिल किया जाएगा, जिन्हें पूर्व में सील किया जा चुका है या ध्वस्त किया गया था, लेकिन इसके बाद भी इसकी सील खोलकर इसमें निर्माण कर लिया गया है। इस सूची के तैयार होने के बाद इन सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जीडीए अपर सचिव ने बताया कि अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें