शालीमार गार्डन में एलईडी लाइट लगाने की शुरुआत
ट्रांस हिंडन। संवाददाता। शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड को 32 लाख की लागत से एलईडी लाइट लगाकर रोशन किया जाएगा। बुधवार को मेयर आशा शर्मा ने जीजी फार्म हाउस के पास स्ट्रीट पोल व एलईडी लाइट के कार्य का...
ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड को 32 लाख की लागत से एलईडी लाइट लगाकर रोशन किया जाएगा। बुधवार को मेयर आशा शर्मा ने जीजी फार्म हाउस के पास स्ट्रीट पोल व एलईडी लाइट के कार्य का शुभारंभ किया। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि काफी समय से 80 फुटा रोड पर एलईडी लाइट न होने से रात के समय अंधेरा रहता था। इससे लोगों के साथ आपराधिक वारदात हो रही थी। दिल्ली से सटी होने के कारण 80 फुटा रोड लोगों के लिए बेहद खास है। स्थानीय लोगों की मांग पर मेयर ने नारियल तोड़ कर स्ट्रीट पोल व एलईडी लाइट के कार्य की शुरुआत की। 80 फुटा रोड पर दिल्ली की तरफ से चर्च, चौधरी बिल्डर, विक्रम इंक्लेव, गायत्री भवन, 60 फुटा रोड और वजीराबाद रोड तक स्ट्रीट पोल व लाइट लगाई जाएगी। इस दौरान धर्मपाल चौधरी, कालीचरण, अमर सिंह, बबीता चौधरी, वीरपाल कटारिया, जयवीर चौधरी, बबली, शिवम चौधरी, नंदलाल शर्मा, योगेश चौधरी, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, मुकेश यादव, वीरेंद्र मावी, विपिन गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।