कचहरी में आज भी रहेगी वकीलों की हड़ताल
गाजियाबाद में वकीलों का हड़ताल आज भी जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को हड़ताल का निर्णय लिया है। प्रयागराज उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय...
कचहरी में आज भी रहेगी वकीलों की हड़ताल गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता सोमवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। शुक्रवार को प्रयागराज उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से हुई वार्ता की जानकारी सोमवार को अन्य जनपदों की बार एसोसिएशन को देने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बार एसोसिएशन सचिव अमित नेहरा के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश से हुई वार्ता की जानकारी रविवार को 13 सदस्यीय समन्वय समिति और बार कार्यकारिणी को दे दी। प्रदेश के सभी जनपदों की बार एसोसिएशन से बात पूरी नहीं हो पाई है। इसलिए सभी से बात होने तक कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। अधिवक्ता सोमवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही 29 नवंबर को प्रयागराज उच्च न्यायालय पर होने वाले प्रदर्शन के लिए भी अधिवक्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्व बार उपाध्यक्ष अयूब अली, ओमवीर सिंह रावल, वीरेंद्र शिशौदिया, अनीश अहमद, शबनम खां, मृदुला राय त्यागी, धर्मशिला, सागिर अली, विक्रम सिंह, सुकेश भल्ला, जेके तोमर और नवाब सिंह शिशौदिया व नवाब सिंह शिशौदिया क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।