Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLawyers Protest in Ghaziabad Tehsil Office Demand Action Against Officials

कर्मचारी से विवाद पर वकीलों ने तहसीलदार का घेराव किया

गाजियाबाद के तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद, बार एसोसिएशन ने तहसीलदार का घेराव किया। नायब तहसीलदार कार्यालय में एक कर्मचारी के साथ विवाद के बाद, अधिवक्ताओं ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 18 Feb 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारी से विवाद पर वकीलों ने तहसीलदार का घेराव किया

-आरोपी दो पटवारी को कार्यालय से किया अटैच - कर्मचारी को नायब तहसीलदार कार्यालय से हटाया

गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार का घेराव किया। मामले में उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान दो घंटे तक तहसील में रजिस्ट्री समेत तमाम काम बंद रहे।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लोमेश भाटी ने बताया कि सोमवार को एक मामले में नायब तहसीलदार कार्यालय में एक कर्मचारी से वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ विवाद हो गया। इस विवाद पर सदर तहसीलदार ने अधिवक्ताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इस नाराजागी के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता मंगलवार दोपहर 12 बजे सदर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं और तहसीलदार के बीच तनातनी हुई। इसके विरोध में अधिवक्ता तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। वहीं तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कार्यालय से बाहर नहीं आने दिया। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी अरुण दीक्षित अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। जिसपर अधिवक्ताओं ने कार्यालय के दो पटवारी और एक कर्मचारी पर सही से काम न करने का आरोप लगाए और तीनों को हटाने की मांग की। इस पर एसडीएम ने दोनों पटवारियों को कार्यालय से अटैच कर दिया और न्याय तहसीलदार के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी को भी सीट से हटा दिया। पूरे घटनक्रम के दौरान करीब दो घंटे तक तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने काम बंद कर दिया। इस दौरान रजिस्ट्री कार्य भी प्रभावित रहा। धरने में सचिव संजय यादव, पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पूर्व सचिव विकास त्यागी, शैलेन्द्र त्यागी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें