मिशन एडमिशन एमएमएच में तीन वर्षीय एलएलबी के लिए 13 गुना तक नामांकन
गाजियाबाद में कानून की डिग्री के लिए छात्रों का रूझान बढ़ रहा है। एमएमएच कॉलेज की 120 सीटों पर 1549 पंजीकरण हुए हैं। जिले के 24 कॉलेजों में कुल 4260 सीटों पर 4850 से अधिक पंजीकरण हुए हैं। कई निजी...
- एमएमएच एलएलबी की हैं 120 सीट, अब तक 1549 करा चुके पंजीकरण - जिले में कुल 24 कॉलेजों की 4260 सीट पर अब तक 4850 से अधिक पंजीकरण
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। कानून की डिग्री हासिल करने के लिए जिले के छात्रों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में तेजी से नामांकन बढ़ रहे हैं। अभी तक सबसे ज्यादा 13 गुना तक नामांकन एमएमएच कॉलेज में हुए हैं। वहीं कई निजी कॉलेजों में भी सीटों से अधिक नामांकन हुए हैं।
चौधरी चरण सिंह से संबद्ध एमएमएच कॉलेज जिले का एकमात्र सरकारी कॉलेज हैं जहां बहुत ही कम फीस पर कानून की पढ़ाई होती है। यहां एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की कुल 120 सीटें हैं। इन पर रविवार तक 1549 नामांकन हो चुके हैं, यानी एक सीट पर अब तक 13 दावेदार हो गए हैं। इसके अलावा कई निजी कॉलेजों में भी सीटों से अधिक नामांकन हुए हैं। इसमें आईएएमआर कॉलेज में 120 सीट पर 182, आमना लॉ कॉलेज में 120 सीट पर 131, सुंदरदीप संस्थान में 120 सीट पर 134, यूनीक कॉलेज में 120 सीट पर 143, आईपीईएम में 180 सीट पर 180, मेवाड़ इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में 240 सीट पर 304, रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ में 240 सीट पर 270, मॉडर्न कॉलेज ऑफ लॉ में 180 सीट पर 249, मॉडर्न डिग्री कॉलेज में 120 सीट पर 159 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
कई निजी कॉलेजों में सीटों से कम नामांकनः
पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक एमएमएच समेत जिले के 10 से अधिक निजी कॉलेज ऐसे हैं जहां सीटों से अधिक नामांकन हुए हैं। इसके उलट कई निजी कॉलेजों में सीटों के बराबर भी नामांकन नहीं हुए हैं। इनमें शिवा कॉलेज, आईटीईआरसी, डीआईएमटी, आईपीएस, एलएसआर, इंटिग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ, आईएमई लॉ कॉलेज, ग्लोबल कॉलेज ऑफ लॉ, एचएलएम, कैमकुस, रिलायबल, एसआर, आईएमआईआरसी एवं संकल्प इंस्टिट्यूट शामिल हैं।
जिले के 24 कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी की 4,260 सीटः
जिले के 24 कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी के पंजीकरण चल रहे हैं। इन 24 कॉलेजों में बीए एलएलबी की कुल 4,260 सीटें हैं। इन पर अब तक तकरीबन 4,850 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं। हालांकि अभी पंजीकरण प्रक्रिया चालू है। ऐसे में यह संख्या अभी और भी बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।