जय कन्हैया लाल के जयकारों गूंज उठे खोड़ा के मंदिर
जन्माष्टमी के अवसर पर खोड़ा के मंदिर जयकारों से गूंज उठे। भगवान कृष्ण के जन्म के साथ ही आरती और भजन शुरू हो गए। पालकी में रखे भगवान को झूला झुलाया गया। लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए उत्साहित थे। गलियों...
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। जन्माष्टमी के अवसर पर खोड़ा के मंदिर जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठे। 12 बजते ही भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही मंदिरों में आरती और भजन शुरू हो गए। लोगों ने पालकी में रखे भगवान कृष्ण को झूला झुलाया। मंदिरों में जन्माष्टमी के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। सोमवार सुबह से ही भक्तों को मंदिर में पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लोग परिवार के साथ मंदिर पहुंच रहे थे। लोगों द्वारा गलियों में भी मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी रखा, जिसमें युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी भाग लिया। खोड़ा के हर दूसरी गली में बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान कई बच्चों को इनाम भी दिए गए। खोड़ा के प्रमुख मंदिरों के बाहर शाम से ही पुलिस तैनात रहा। इसके अलावा थाना खोड़ा परिसर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। थाना परिसर में मौजूद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। खोड़ा में सबसे ज्यादा भीड़ वन्दना एंक्लेव, नेहरू गार्डन, शनिबाजार, हिमालय एंक्लेव, दीपक विहार में देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।