जिले के 46 स्कूलों में बनेगी किचन वाटिका
गाजियाबाद में 46 सरकारी स्कूलों में किचन वाटिका बनाई जाएगी, जिसमें उगी सब्जियों का उपयोग मिड डे मील में किया जाएगा। छात्रों और अध्यापकों द्वारा सब्जियों की खेती की जाएगी। दिसंबर तक सभी स्कूलों में...
किचन वाटिका में उगी सब्जियों का मिड डे मिल में होगा उपयोग गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के 46 सरकारी स्कूलों में किचन वाटिका बनेगी। किचन वाटिका में सब्जियों को उगाकर इनका प्रयोग मिड डे मील में किया जाएगा। छात्रों और अध्यापकों द्वारा ही सब्जियों को उगाया जाएगा। इस योजना पर जिले के पांच स्कूलों में कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बाकी बचे स्कूलों को भी जल्द स्कूल में किचन वाटिका बनाने का निर्देश दे दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर तक सभी 46 स्कूलों में किचन वाटिका बना दी जाएगी। शुरूआत में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी किचन वाटिका बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जगह नहीं होने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन वाटिका बनाने की योजना को टाल दिया गया। किचन वाटिका के लिए जिला उद्यान विभाग द्वारा मौसम के हिसाब से स्कूलों को बीज दिए जाएंगे। भविष्य में पांच किचन वाटिकाओं पर एक माली रखने की योजना भी बनाई जा रही है। दरअसल स्कूली बच्चों को बागवानी के प्रति आकर्षित करने और बच्चों को मिड डे मील में ताजा सब्जियों प्रयोग करने के मकसद से इस योजना की शुरूआत की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 46 सरकारी स्कूलों में किचन वाटिका बनाने के बाद अन्य सरकारी स्कूलों में भी किचन वाटिकाएं बनाई जा सकती है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि 46 स्कूलों में किचन वाटिका बनाई जाएगी। किचन वाटिका में उगी सब्जियों का प्रयोग मिड डे मील में किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।