Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादKidnapping for Ransom in Ghaziabad Organic Product Dealers Abducted by Fake Crime Branch Officials

क्राइम ब्रांच से बता कारोबारियों को अगवा कर रंगदारी मांगी

गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर में जैविक उत्पाद का व्यापार करने वाले दीपांशु और नीरज तिवारी का अपहरण कर रंगदारी मांगी गई। आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का सदस्य बताकर उन्हें कार में बैठा लिया और पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 23 Nov 2024 09:40 PM
share Share

गाजियाबाद। न्यू आर्य नगर में जैविक उत्पाद का कारोबार करने वाले दीपांशु और नीरज तिवारी को अगवा कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच से बताकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में मारपीट कर रुपये का इंतजाम करने को कहा। पैसे न मिलने पर दिल्ली में छोड़कर भाग गए। पुलिस के अनुसार, हापुड़ देहात निवासी दीपांशु ने बताया कि जैविक उत्पाद का काम करते हैं। नीरज उनके पार्टनर हैं। सात नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे तीन लोग उनके ऑफिस पहुंचे और दोनों के मोबाइल छीन लिए। फिर हाथापाई करते हुए खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और डीवीआर निकाल ली। उन्हें कार में बैठा लिया और दिल्ली की ओर ले गए। उसी दौरान नीरज का दोस्त दीपक शुक्ला आया तो आरोपी उसे ऑफिस पर छोड़कर उन्हें ले गए। रास्ते में आरोपियों ने कहा कि बिना लाइसेंस के दवाएं ऑनलाइन बेच रहे हो। वहीं, जीएसटी जमा न करने की बात कहकर धमकाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद रुपये की मांग करने लगे।

आरोपियों ने दोनों के फोन से दीपक पर रुपये की व्यवस्था करने का दबाव बनाया। इसी बीच एक जानकार अमित तिवारी ने अपहरण की जानकारी डायल 112 पर दे दी। पता चलने पर आरोपी दोनों को दिल्ली के गोकुलपुरी संजय कॉलोनी में छोड़कर चले गए। जाते हुए जेल भेजने की धमकी भी दी।

घटना के तीन दिन बाद शिकायत मिली थी। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। कई अहम सुराग मिले हैं। आगे की जांच की जा रही है।

-पूनम मिश्रा, एसीपी, नंदग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें