Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsKidnapped 4-Month-Old Baby Found by GRP in Ghaziabad After Intensive CCTV Investigation

कई राज्यों में 700 कैमरे खंगालकर अपहरणकर्ता तक पहुंची पुलिस

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 10 दिसंबर को अगवा हुई चार माह की बच्ची को जीआरपी ने बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता विकास कुमार को कई राज्यों में 700 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी बच्ची...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। बीते दस दिसंबर को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से अगवा हुई चार माह की बच्ची को जीआरपी ने सकुशल बरामद कर लिया। एसपी जीआरपी ने बताया कि कई राज्यों में करीब 700 सीसीटीवी कैमरो खंगालने के बाद अपहरणकर्ता के बारे में सुराग मिला, जिसके बाद उसे मंगलवार को पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया। एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के ग्राम पटनाखोड़ा थाना लवकुश नगर निवासी दीपक परिवार के साथ मसूरी थानाक्षेत्र के आकाश नगर में रहते हैं। बीती दस दिसंबर को वह पत्नी अर्चना और चार माह की बेटी किस्मत के साथ मध्य प्रदेश जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन निकल जाने के कारण वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ही सो गए। इसके बाद शराब पीते समय उनकी एक युवक से मुलाकात हो गई। दोपहर के समय प्लेटफार्म पर युवक उनकी बेटी को गोद में लेकर खिला रहा था। काफी देर तक वह उसकी बेटी को खिलाता रहा और मौका देखकर बच्ची को लेकर फरार हो गया था। एसपी जीआरपी ने बताया कि जीआरपी थाना गाजियाबाद में केस दर्ज कर अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी गई थी।

एसपी जीआरपी के मुताबिक जीआरपी ने गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी रास्तों के अलावा बस अड्डों व मेट्रो स्टेशन पर लगे कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपी नवजात बच्ची को ले जाते हुए दिखा। इसके बाद नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के कैमरे खंगाले गए। आरोपी नई दिल्ली में अमृतसर से आने वाली शान-ए-पंजाब ट्रेन से उतरता कैद मिला। इसके बाद नई दिल्ली से लेकर पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर रेलवे स्टेशनों के कैमरे खंगाले। आरोपी करनाल रेलवे स्टेशन पर शान-ए-पंजाब ट्रेन में चढ़ता दिखाई दिया। करनाल रेलवे स्टेशन के आसपास के कैमरे देखने पर करीब दो किलोमीटर दूर एक रैन बसेरे से अपहरणकर्ता के बारे में पता चला कि वह थाना घुंघचाई, जिला पीलीभीत के गांव कबीरपुर का रहने वाला विकास कुमार है। विकास करनाल के रैन बसेरे में रुका था। मंगलवार कबीरपुर गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बच्ची को बेचने की फिराक में था आरोपी

सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बच्ची का अपहरण करने के बाद विकास बस से रामपुर पहुंचा था। इसके बाद वह ट्रेन से पीलीभीत पहुंचा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका कुछ दिनों पहले पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बीवी मायके में रह रही थी, जिसके चलते वह तनाव में चल रहा था और शराब पीने लगा था। उसने बच्ची को बेचकर पैसा कमाने के लिए उसे अगवा किया था। वह बच्ची को बेचने की फिराक में लगा था, लेकिन उससे पहले ही जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें