Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादKhoda to Get New Three-Storey Police Station Building This Year

खोड़ा में थाने के भवन का निमार्ण कार्य पूरा

खोड़ा को इस वर्ष तीन मंजिला थाना भवन की सौगात मिल सकती है। भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन में महिला और पुरूष हवालात, मालखाना, थाना प्रभारी का कार्यालय, विवेचकों के कमरे और पुलिसकर्मियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 29 Aug 2024 07:27 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। खोड़ा के लिए अच्छी खबर है। खोड़ा को इस वर्ष तीन मंजिला खोड़ा थाना भवन की सौगात मिल सकती है। भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 5.92 करोड़ की लागत से सीएनडीएस ने भवन का निर्माण किया है। भवन के भूतल पर महिला और पुरूष हवालात, मालखाना और थाना प्रभारी का कार्यालय होगा। पहली और दूसरी मंजिल पर विवेचकों के कमरे और पुरूष पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए बैरक बनाए गए है। इस थाने का डिजाइन जिले के बाकी थानों से पूरी तरह अलग है, जिससे थाने में आने वाले फरियादियों को संबंधित अधिकारी को मिलने में आसानी होगी। थाना परिसर के पास ही महिला बैरक का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल इस वर्ष के आखिर तक नए थाना भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल का कहना है कि थाना खोड़ा के नए भवन का निर्माण अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर किया गया है।

थाना खोड़ा का संचालन फिलहाल पुलिसकर्मीयों के लिए बने आवास के भूतल पर किया जा रहा है। खोड़ा क्षेत्र पहले थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत आता था। शासन ने खोड़ा में अलग थाना बनाने की मंजूरी दी जिसके बाद बीरबल चौकी में ही थाने का संचालन किए जाने लगा लेकिन जगह की कमी की आडे आने लगी जिसके बाद आवास में ही थाना खोड़ा को शिफट कर दिया गया तभी से थाना खोड़ा का संचालन आवास में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें