खोड़ा में जलापूर्ति का मुद्दा लोकसभा तक पहुंचाने की कवायद
खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन (केआरए) खोड़ा में जलापूर्ति के मुद्दे को लोकसभा में उठाने की कोशिश कर रही है। केआरए ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पत्र भेजा है। खोड़ा में 187 करोड़ रुपये से गंगाजल...
ट्रांस हिंडन। खोड़ा के जलापूर्ति के मुद्दे को लोकसभा में उठाने की कवायद चल रही है। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन (केआरए) के पदाधिकारी गाजियाबाद से बाहर के सांसदों से संपर्क कर रहे हैं। केआरए ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी जलापूर्ति के लिए पत्र भेजा था। केआरए अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि खोड़ा के पानी का मुद्दा लोकसभा में उठाने के लिए कई सांसदों से बातचीत चल रही है। लंबे समय से खोड़ा की जनता पानी के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन इसका काम शुरू नहीं हो पा रहा है। बता दें कि खोड़ा में 187 करोड़ रुपये से गंगाजल आपूर्ति देने की योजना की डीपीआर बन चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।