खोड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का काम पूरा
गाजियाबाद के खोड़ा में तीन मंजिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह स्वास्थ्य केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इससे खोड़ा की 12 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। अगले वर्ष...
कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढ़ाई करोड़ की लागत से सीएनडीएस ने किया निर्माण कार्य
गाजियाबाद, संवाददाता। खोड़ा के लिए अच्छी खबर है। खोड़ा में बन रहे तीन मंजिल स्वास्थ्य केंद्र की ईमारत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही ईमारत को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर किया जाएगा। सितंबर 2022 में ईमारत के निर्माण कार्य को शुरू किया गया था। उत्तर प्रदेश जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस .(कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) ने ढ़ाई करोड़ की लागत से 2 वर्ष में ईमारत का निर्माण किया है। ईमारत में होने वाले खर्च का भुगतान खोड़ा नगरपालिक परिषद की तरफ से किया गया है। इमारत का कुल एरिया 601 स्क्वायर मीटर है। खोड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से खोड़ा की 12 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। खोड़ा में फिलहाल चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लोगों को इलाज किया जा रहा है, लेकिन इन केंद्रों पर छोटी बीमारियों का इलाज ही किया जाता है। इस स्थान पर पहले जर्जर अवस्था में सामुदायिक केंद्र था। इसे तोड़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र शुरू होने से खोड़ा के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ऑपरेशन थियेटर सहित कई सुविधाएं होंगी उपलब्ध
तीन मंजिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। स्वास्थ्य केंद्र के भूतल पर पैथोललॉजी लैब, एमओ (मेडिकल ऑफिसर) कक्ष, टीकाकरण कक्ष होंगे। प्रथम तल पर ऑपरेशन थिएटर, चिकित्सक और नर्स के चैंबर, लैबररूम वे वेटिंग एरिया होगा। द्वितीय तल पर गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए पुरूष और स्त्री वार्ड बनाया जाएगा। गंभीर मरीजों को प्रथम और द्वितीय तल पर पहुंचाने के लिए रैंप बनाया गया है। तीन मंजिला को इस तरीके से बनाया गया है कि प्रथम द्रष्यता देखने पर यह अस्पताल प्रतीत होता है।
इलाज के लिए दिल्ली और नोएडा पर है निर्भर
खोड़ा में बड़ा स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण खोड़ा निवासी इलाज के लिए नोएडा और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का रूख करते है। बड़ा स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण आपातकालीन स्थिती में लोगों को इलाज नहीं मिल पाता है, जिसके कारण कई लोगों की जान चली जाती है। खोड़ा में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सिर्फ बुखार और मरहम पटटी की ही सुविधा उपलब्ध है। खोड़ा में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टॉफ की कमी के कारण प्राथमिक इलाज भी बेहतर तरीके से नहीं मिल पाता है। इन स्वास्थ्य केंद्रों से लोगों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ता है, जिसकी वजह से लोग इलाज के लिए दिल्ली और नोएडा के अस्पतालों पर पर निर्भर रहते है।
अगले वर्ष के शुरूआत में हो स्वास्थ्य विभाग को हो जाएगी हैंडओवर
तीन मंजिला इमारत को अगले वर्ष के शुरूआती महीनों में स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर होने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर होने के बाद इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मशीनों सहित मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर होने के बाद इमारत के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी खोड़ा नगरपालिका परिषद की रहेगी।
----------------------------------
वर्जन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नगरपालिका की तरफ से तीन मंजिला इमारत के निर्माण के लिए सीएनडीएस को ढ़ाई करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। सीएनडीएस की तरफ से ही इमारत का निर्माण कार्य करवाया गया है।
केके मिश्र अधिशासी अधिकारी खोड़ा नगरपालिका परिषद
विकास शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।