Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादKhoda Residents Struggle Due to Insufficient Ganga Water Supply by Tankers

गंगाजल की आपूर्ति कम होने से लोग झेल रहे परेशानी

खोड़ा में गंगा जल की टैंकरों द्वारा अपर्याप्त आपूर्ति के कारण लोग परेशान हैं। टैंकर कभी छह, तो कभी सात दिन में आते हैं और गंगाजल जल्दी खत्म हो जाता है। लोग लंबी कतारों में खड़े होकर भी बिना गंगाजल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 18 Aug 2024 09:19 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। खोड़ा में टैंकरों द्वारा गंगा जल की आपूर्ति पर्याप्त नहीं किए जाने से लोग परेशानी झेल रहे है। कहीं छह दिन में गंगाजल का टैंकर पहुंचता है। कहीं सात दिन में गंगाजल का टैंकर लोगों तक पहुंचता। इसके बाद टैंकर पर गंगाजल लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग जाती है। 20 से 30 मिनट में टैंकर का गंगाजल खत्म हो जाता है। एक से दो घंटे इंतजार के बाद लोगों को बिना गंगाजल के घर वापस लौटना पड़ा। लोगों का आरोप है कि नगरपालिका की तरफ से दिए जाने वाला गंगाजल खोड़ा के लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। खोड़ा में 34 वार्ड हैं प्रत्येक वार्ड में 15 से 16 हजार लोग रहते हैं। जो रोजाना नगरपालिका के टैंकर का इंतजार करते हैं। किसी वार्ड में तो गंगाजल पहुंच जाता है किसी वार्ड में दस से 12 दिन हो जाते हैं लेकिन गंगाजल का टैंकर नहीं पहुंचता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ने टैंकर का पता नहीं कभी पांच दिन तो कभी सात दिन में वार्ड में गंगाजल आता है।। लोग रोजाना पानी नहीं खरीद सकते हैं। इसलिए टैंकर आने का इंतजार करते हैं, लेकिन टैंकर आते लोगों की भीड़ लग जाती है और जल्दी गंगाजल खत्म हो जाता है। सब लोगों को गंगाजल नहीं मिलता है। लोगों को लाइन में लगने के बाद भी खाली बाल्टी लेकर लौटना पड़ता है। रविवार को पुरे छह दिन में प्रगति विहार में गंगाजल का टैंकर आया है। पहले सोमवार को गंगाजल का टैंकर आया था। खोड़ा की जनता बूंद-पानी के लिए परेशान है। कालोनी में लोग बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर ला रहे हैं। इससे लोगों की जेब खर्चा बढ़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें