सुविधाओं के अभाव में भी पदक झटक रहे शहर के जूडो खिलाड़ी
गाजियाबाद के जूडो खिलाड़ियों ने सुविधाओं की कमी के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है। महामाया स्टेडियम में आकृति, सोनम और तुषार जैसे खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स...

गाजियाबाद। खेल सुविधाओं के अभाव में भी शहर के जूडो खिलाड़ी मेहनत और जुनून से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर रहे हैं। महामाया स्टेडियम में अभ्यास करने वाली आकृति, सोनम और तुषार समेत कई खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया से लेकर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीते हैं। पूर्व में चार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें वीर बहादुर थापा और शिवानी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली से सटे होने के कारण महामाया स्टेडियम खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए प्रमुख स्टेडियम में से एक है, लेकिन यहां जूडो खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। 30 से 35 खिलाड़ी खिलाड़ी इस खेल का अभ्यास करते हैं। आधुनिक हॉल और अन्य जरूरी संसाधनों के अभाव में भी यहां के खिलाड़ी कड़ी मेहनत के दम पर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पदक अपनी झोली में डाल रहे हैं। युवा जूडो खिलाड़ी आकृति ने इस साल की शुरुआत में जूडो की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया था। इस सफलता के बाद आकृति का चयन खेलो इंडिया गेम्स के लिए हुआ, जो जम्मू में आयोजित हुआ था। वहां भी आकृति ने शानदार प्रदर्शन किया।
जूडो खिलाड़ी आंचल ने भी प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत खेलो इंडिया गेम्स के लिए जगह बनाई थी। इसके बाद जम्मू में आयोजित हुई खेलो इंडिया गेम्स में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टॉप आठ में स्थान बनाया। वहीं, पुरुष वर्ग में जूडो खिलाड़ी तुषार बंसल ने इस साल खेलो इंडिया गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया है। तुषार इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। एक और खिलाड़ी सोनम ने पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी झोली में एक और शानदार उपलब्धि को शामिल किया है।
इन्होंने ने भी जिले का मान बढ़ाया
स्टेडियम में अभ्यास करने वाले कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। इसमें वीर बहादुर थापा ने साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। जूडो खिलाड़ी शिवानी ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स और अंशु ने भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष रिया कश्यप ने जूनियर एशियन जूडो प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई थी। यह प्रतियोगिता कोरिया में खेली गई थी।
जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां खिलाड़ियों को सभी सुविधा दी जा रहीं। उन्होंने बताया कि महामाया स्टेडियम में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूडो हॉल बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि यह अगले दो महीने में शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।