राजनगर एक्सटेंशन जाममुक्त होगा

राजनगर एक्सटेंशन 31 दिसंबर तक जाममुक्त हो जाएगा। इसके लिए चौराहे से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा जीडीए शहर में पानी, सड़क, सीवर, फुटपाथ और सुंदरीकरण के कुल 38...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादWed, 15 Nov 2017 08:58 PM
share Share

राजनगर एक्सटेंशन 31 दिसंबर तक जाममुक्त हो जाएगा। इसके लिए चौराहे से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा जीडीए शहर में पानी, सड़क, सीवर, फुटपाथ और सुंदरीकरण के कुल 38 छोटे-बड़े काम भी साल के आखिर तक खत्म कर लिए जाएंगे।

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से जीटी रोड और अर्थला मार्ग की तरफ रास्ता निकलता है। कम चौड़ा होने की वजह से अक्सर इस मार्ग पर जाम लगता है। इसका असर राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर भी पड़ता है। ऐसे में इस सड़क के चौड़ीकरण होने से गाजियाबाद सहित मेरठ और दिल्ली जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन की सड़क को 45 मीटर दोनों तरफ से चौड़ा करने की योजना बनाई है। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में पानी की निकासी और सीवर की व्यवस्था नहीं है। इसका कार्य काफी समय से चल रहा है, लेकिन निर्धारित अवधि निकलने के बाद भी काम पूरा नहीं हो रहा है। ऐसे में जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने 31 दिसंबर तक राजनगर एक्सटेंशन की सड़क के चौड़ीकरण, पानी निकासी और सीवरेज का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दो महीने की विस्तृत कार्ययोजना बनाने का आदेश दिए थे। इस योजना के तहत ही यह सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इन कार्यों के पूरा नहीं होने की जिम्मेदारी योजना प्रभारी की होगी। जिसपर तय समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं कपने पर कार्यवाही की जाएगी।

--

20 हजार लोगों को होगा फायदा

राजनगर एक्सटेंशन में 25 से ज्यादा सोसायटी हैं। इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। वहां पानी निकासी और सीवरेज की समस्या का समाधान होने से इन सभी लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

--

38 कार्य पूरे करने होंगे

जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने इंजीनियरिंग अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि अवस्थापना निधि के अंतर्गत चल रहे सभी 38 विकास कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा। इसमें 26 योजनाएं 30 नवंबर और 11 योजनाएं 31 दिसंबर तक पूरी करनी होंगी।

--

शहर के विकास के लिए हर योजना को निर्धारित समय अवधि में पूरा कराया जाएगा। नए साल से पहले 31 दिसंबर तक इन सभी योजनाओं को पूरा करा दिया जाएगा।

-रितु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष, जीडीए

--

यह होंगे मुख्य निर्माण कार्य पूरे

लोनी में बंथला फाटक, लोनी तिराहा, लोनी तिराहे से दिल्ली बोर्ड तक सेट्रल वर्ज का निर्माण कार्य

कोयल एन्क्लेव योजना से इंदप्रस्थ योजना तक सेंट्रल वर्ज का निर्माण कार्य

जीटी रोड से मेरठ रोड तक बंधा रोड के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ मरम्मत और राजनगर क्षेत्र में बंधा रोड के निकारे जल निकासी के लिए मुख्य नाले का निर्माण कार्य

राजेंद्र नगर सेक्टर-3 में मुख्य सड़क पर डिवाइडर एवं सर्विस रोड के सुदृढ़ीकरण का कार्य

नंदग्राम योजना में इंटरलॉकिंग रोड और नाले का निर्माण कार्य

राजनगर एक्सटेंशन तटबंध गार्म पर ट्रंक सीवर लाइन, नाला निर्माण में बाधक 33-11 केवी विद्युत लाइन को भूमिगत करने का कार्य

ग्राम करहेड़ा में शेषनाग द्वार से सिटी फॉरेस्ट तक सीसी रोड का निर्माण कार्य

हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से आईटीएस टी प्वाइंट तक सड़क का सुधार कार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें