लोगों के रुपये लेकर भागी चिटफंड कंपनी

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। शालीमार गार्डन में चिट फंड के नाम पर एक कंपनी 50 से अधिक स्थानीय लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। कंपनी का ऑफिस बंद कर संचालक फरार हो गया है। पीड़ितों ने शनिवार को कंपनी...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादSat, 11 May 2019 08:06 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। संवाददाताशालीमार गार्डन में चिट फंड के नाम पर एक कंपनी 50 से अधिक स्थानीय लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। कंपनी का ऑफिस बंद कर संचालक फरार हो गया है। पीड़ितों ने शनिवार को कंपनी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए शालीमार गार्डन चौकी पर पहुंचे। इस दौरान एक के बाद एक पीड़ित सामने आते रहे। करीब 50 लोगों ने आरोपी के खिलाफ शालीमार गार्डन पुलिस से शिकायत की है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। दिल्ली के शाहदरा निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि करीब छह माह पूर्व उनकी शालीमार गार्डन निवासी सुधीर मलिक से मुलाकात हुई थी। सुधीर लोगों के पैसे को चिट फंड में लगाया था। आरोपी ने विज्ञापन, फ्लैट और अन्य कामों में पैसा लगाने के नाम पर 50 से अधिक लोगों से लाखों की ठगी की। सुंदर ने बताया कि आरोपी ने उन्हें एक लाख रुपये विज्ञापन में लगाने का झांसा दिया था। इस दौरान आरोपी ने सात सौ रुपये प्रतिदिन से हिसाब से एक साल तक पैसा खाते में आने का आश्वासन भी दिया था। आरोपी के झांसे में आकर उन्होंने भी अपने सगे संबंधियों के लाखों रुपये आरोपित सुधीर के पास लगवाए। आरोप है कि कुछ दिन तक लोगों के पैसे खाते में आते रहे। कुछ दिन बाद कैश आना बंद हुआ तो सभी ने सुधीर के पास फोन किया। इस दौरान फोन बंद मिला तो शालीमार गार्डन स्थित कंपनी के ऑफिस गए। ऑफिस पर ताला लगा मिला। पीड़ितों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके से सभी लोग एकत्र होकर चौकी पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत की। कुछ देर बाद लोगों को जानकारी मिली कि युवक अपने घर पहुंचा हुआ है। लोग तुरंत उसके घर पहुंचे और उसे पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ साहिबाबाद राकेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। करीब 50 लोग शुक्रवार को चौकी पहुंचे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि लोगों को कितने लाख की धोखाधड़ी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें