मोबाइल टावर से उपकरण चुराने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा
मुरादनगर में मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को स्वॉट टीम ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश लग्जरी गाड़ी में चोरी करते थे और विभिन्न शहरों में वारदात कर चुके हैं।...
मुरादनगर। मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का स्वॉट टीम ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी गाड़ी में सवार होकर वारदात करने जाते थे। आरोपी राजस्थान, लखनऊ, मथुरा और अलीगढ़ सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से कार, तमंचा, नकदी सहित अन्य सामान मिला है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात को स्वॉट टीम को सूचना मिली कि मुरादनगर थानाक्षेत्र में अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही स्वॉट टीम प्रभारी को अलर्ट पर किया गया। इसके बाद टीम ने दिल्ली-मेरठ मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास पहुंचे तो एक स्कार्पियो आती दिखाई दी।
डीसीपी के मुताबिक, जब टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस टीम ने दो किलोमीटर तक पीछा कर गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शोएब उर्फ बिल्लू, असलम और मुस्तकीम निवासी अशोक विहार लोनी के अलावा आमिर निवासी पूजा कॉलोनी टॉनिका सिटी लोनी बताया। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाश मोबाइल टावर में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं।
एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वारदात को अंजाम दे चुके
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी, मुरादनगर, लोनी के अलावा लखनऊ, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़ कांसगज और राजस्थान के कई शहरों में मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुरा चुके हैं। चोरी का सामान अपनी चिह्नित दुकानों पर बेचते थे, ताकि पकड़ में ना आ सकें। बता दें कि मुरादनगर में एक माह के अंदर तीन वारदात हो चुकी हैं, जिसके बाद गिरोह की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी गई थी। इसी क्रम में मंगलवार रात चार आरोपियों को पकड़ा गया।
रेकी कर चोरी करते थे
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह जिस शहर में चोरी करते थे, वहां पर कई दिन पहले पहुंच जाते थे। पहले वह कई दिनों तक मोबाइल टावर के आसपास रेकी करते थे। रेकी करने के बाद ही वह रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों ने बताया कि 15 मोबाइल टावरों पर चोरी कर चुके हैं।
बदमाशों से ये सामान बरामद
एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि बदमाशों के पास से दो तमंचे, स्कॉर्पियो, 4500 रुपये नकद, एक मोबाइल, दो चाकू, चोरी करने के उपकरण, पांच बंडल फाइबर केबल, दो लीथियम बैटरी, मोबाइल टावर की डिवाइस बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद जांच में जो सामने आएगा, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।