Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादInternational Cricket Stadium Construction Delayed in Rajnagar Extension Ghaziabad

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ

खत्म करो इंतजार -राजनगर एक्सटेंशन में मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 21 Sep 2024 09:39 PM
share Share

खत्म करो इंतजार -राजनगर एक्सटेंशन में मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया था

-छह महीने बाद भी इसका कार्य शुरू नहीं हो सका

गाजियाबाद, संवाददाता।

राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य शिलान्यास के करीब छह महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इस वर्ष के मार्च माह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं तत्कालीन सांसद ने स्टेडियम का शिलान्यास किया था। अभी तक कार्य शुरू नहीं होने से जिले के खेल प्रेमियों से लेकर खिलाड़ियों में निराशा है।

राजनगर एक्सटेंशन में क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाना है। 55 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन वर्ष 2019 में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। इससे जिले के खिलाड़ियों में उत्साह जगा था। इस साल 10 मार्च को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था। इस दौरान स्टेडियम निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द दूर कर निर्माण कार्य 2026 तक पूरा करने का दावा किया गया था। स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। इसे शिफ्ट करने के चलते भी निर्माण का काम रुका हुआ है। जिससे स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में मायूसी है। यूपीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी रियासत अली ने बताया कि स्टेडियम की चारदिवारी एवं निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही सभी बाधा को दूर कर निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को इसका लाभ मिल सके। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुविधा होने से यहां अधिक से अधिक क्रिकेट मैच का आयोजन हो सकेगा, जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

--

यूपीसीए की जमीन पर बनेगा स्टेडियम-

उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभी तक दो स्टेडियम है, एक कानपुर का ग्रीन पार्क और दूसरा लखनऊ का इकाना स्टेडियम। ग्रीन पार्क प्रदेश सरकार के अधीन आता है एवं लखनऊ के इकाना स्टेडियम को पीपीपी मॉडल की तर्ज पर बनाया गया था। वही वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाला यह स्टेडियम पहला होगा जिसकी भूमि भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की है और इसका निर्माण भी उसे ही करना है।

--

हॉस्टल, होटल भी बनाया जाना प्रस्तावित है-

एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए करीब 32 एकड़ भूमि खरीदी गई थी। इसमें करीब 22 एकड़ भूमि पर स्टेडियम का निर्माण होना है। स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा शेष भूमि पर होस्टल,पांच सितारा होटल समेत अन्य गतिविधियों के संचालन की योजना है। स्टेडियम परिसर की पार्किंग को इस तरह बनाया जाएगा कि इसमें करीब 2500 वाहन खड़े हो सकें। करीब 450 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम से राजनगर एक्सटेंशन के क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बन जाने से जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का रुझान यहां बढ़ेगा। दिल्ली से सटे होने के कारण भारत समेत कई देशों के मुकाबले यहां आयोजित हो सकेंगे। इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का तमगा हासिल होने से यहां भविष्य में दुनिया की प्रतिष्ठित टी 20 इंडियन प्रीमियर लीग के मैच भी खेले जा सकते है। जिले में बड़े स्तर के मैच होने से लोग देश एवं विदेश के चहेते खिलाड़ियों को चौके-छक्के मारते हुए देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें