Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndirapuram Residents Struggle with Overflowing Sewage Issues

नालियों का पानी गलियों में भरने से निकलना दूभर

इंदिरापुरम के अभयखंड एक में नालियां चोक होने से गंदा पानी गलियों में बह रहा है। दो सप्ताह से पानी भरा हुआ है, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी गंदगी और बदबू से परेशान हैं। नगर निगम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 25 Dec 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम के अभयखंड एक में नालियां चोक होने से गंदा पानी गलियों में बह रह है। दो सप्ताह से पानी भरा हुआ है, जिस कारण पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। निकलने के लिए ईंट रखी थीं, जो अब डूब चुकी हैं। लोगों का कहना है कि गंदगी और बदबू भी फैल रही है। जीडीए से हैंडओवर के बाद नगर निगम ने इंदिरापुरम में 200 सफाईकर्मी तैनात करने का दावा किया था। वहीं अभयखंड एक के लोगों का कहना है कि जिस दिन से नगर निगम के जिम्मे रखरखाव आया है, समस्या और बढ़ गई है। एमएस रावत का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदार मेन नालियों में कूड़ा डाल देते हैं। इस कारण नालियां चोक हो जाती हैं। कई बार शिकायत करने पर भी सफाई नहीं हुई। इसीलिए दो सप्ताह से लगातार गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है। स्थानीय निवासी ललित कुमार का कहना है कि गली से पैदल निकलना मुश्किल है। बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने में परेशानी होती है। लगातार पानी भरा रहने से फिसलन बन गई है, जिस कारण कई बच्चे व बुजुर्ग गिर भी चुके हैं। गंदगी के कारण भी परेशानी हो रही है। मगर नगर निगम के अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। वसुंधरा के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना है कि शिकायत मिलने पर सफाई कराई गई थी। दोबारा टीम भेजी जाएगी। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी हटाया जाएगा ताकि दोबारा समस्या न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें