सीवर ओवरफ्लो से परेशान लोगों ने महापौर से की शिकायत
इंदिरापुरम के न्यायखंड-एक, अभयखंड और ज्ञानखंड में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। महापौर से सफाई की गुहार लगाई गई है। गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और सड़कों पर पानी भरा हुआ है।...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्यायखंड-एक, अभयखंड, और ज्ञानखंड में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। मंगलवार को लोगों ने सीवर की सफाई के लिए महापौर से गुहार लगाई। लोगों का आरोप है कि सीवर ओवरफ्लो के कारण कॉलोनी में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। ओवरफ्लो की वजह से सड़कों पर गंदा पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। कॉलोनी की सड़कों पर सीवर का पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि सड़कों पर पिछले तीन सप्ताह से सीवर का पानी भरा हुआ है। नगर निगम में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनी की सीवर लाइन के प्रेशर पाइप निकलने के कारण पानी मेन लाइन में नहीं जा पा रहा है, जिससे यह ओवरफ्लो होकर सड़क पर भर रहा है। इस समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार पानी भरने से सड़कों की हालत भी खस्ता हो गई है। फिसलन के कारण बच्चों को स्कूल जाने और बुजुर्गों को घूमने जाने में दिक्कत हो रही है। सीवर ओवरफ्लो से कॉलोनी में बदबू फैल रही है। इसके कारण लोगों को अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करके रखने पड़ रहे हैं। महापौर सुनीता दयाल ने आश्वासन दिया है कि सीवर लाइन की सफाई जल्द कराई जाएगी। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद का कहना है कि कॉलोनी की सीवर लाइन में जल्द प्रेशर पाइप लगाकर सफाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।