नवीन विश्व की थीम पर वार्षिकोत्सव मनाया
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने नवीन विश्व की थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। मुख्य अतिथि श्रुति पनवर और राहुल खन्ना थे। कार्यक्रम में छात्रों ने इटली लोक नृत्य, हिप हॉप, कथक आदि का प्रदर्शन किया। इसका...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल शनिवार शाम नवीन विश्व की थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अभिनेत्री श्रुति पनवर, अभिनेता राहुल खन्ना और शालिनी सिंह रहे। स्कूल के प्रबंधन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कैंब्रिज विंग के विद्यार्थियों द्वारा की गई जिसमें उन्होंने वैश्विक शांति सम्मेलन 2047 और वैश्विक नेतृत्व की योजनाओं को तथा आने वाले भविष्य की एक छवि नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और विद्यार्थियों को सेवन वंडर्स और उससे जुड़े देशों के बारे में जागरूकता फैलाना था। स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा सिंह ने बताया कि स्कूल में छात्रों ने इटली लोक नृत्य, हिप हॉप, भारतीय लोक नृत्य, कथक, माइम आदि नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर रचना पालीवाल, सुषमा झा, अनुपम शर्मा और समाली शाह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।