कराटे प्रतियोगिता में 28 पदक जीते
इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल ओपन कराटे प्रतियोगिता में 28 पदक जीते। 250 खिलाड़ियों ने भारत, नेपाल, श्रीलंका, जॉर्जिया, ब्रिटेन और रशिया से भाग लिया। देविक गोयल...
ट्रांस हिंडन। नीतिखंड स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल ओपन कराटे प्रतियोगिता में पदक जीते। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन पांच जनवरी को देहरादून में किया गया। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, श्रीलंका, जॉर्जिया, ब्रिटेन और रशिया देश के 250 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्कूल के 14 खिलाड़ियों ने इंडिया की तरफ से विभिन्न आयु और भार वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में काता और कुमिते दोनों इवेंट्स मिलाकर 28 पदक जीते हैं। पदक जीतने वालों में देविक गोयल ने दोहरा स्वर्ण पदक, काशवी शर्मा, कुंज कश्यप, वैष्णवी यादव, तुषार यादव और अवनी सिंह ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।