कराटे प्रतियोगिता में 26 पदक जीते
इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 13 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता जम्मू में आयोजित हुई थी। स्कूल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह रावत ने...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 13 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं। प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के जम्मू सिटी में आठ व नौ दिसंबर तक आयोजित हुई, जिसमें स्कूल के 13 खिलाडिय़ों ने 26 पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्योकुशिन बुगाकुकान कराटे फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के विभिन्न खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अद्विक गोयंका, कर्ण सिंह रावत, वैष्णवी यादव, तुषार यादव, अनुज्ञा शर्मा और आध्या भंडारी ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दो स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा भी कई बच्चों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन करते हुए पदक झटके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।