पार्षदों ने जीडीए अधिकारियों को गिनाईं समस्याएं
इंदिरापुरम के पार्षदों ने जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें नालियों की सफाई, पेड़ों की छंटाई, कूड़े, पथ प्रकाश व्यवस्था और यातायात समस्याओं पर चर्चा की गई। पार्षदों ने जनसंख्या घनत्व बढ़ने के...
ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम क्षेत्र के पार्षदों ने रविवार को नीतिखंड स्थित नर्सरी में जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याएं बताईं। जीडीए सचिव राजेश सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। पार्षदों ने नालियों की सफाई, पेड़ों की छंटाई, सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर, बदहाल पथ प्रकाश व्यवस्था और अतिक्रमण के कारण चरमराती यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं रखीं। पार्षदों ने कहा कि इंदिरापुरम में जनसंख्या घनत्व बहुत ज्यादा है और यह दिनोंदिन बढ़ रहा है। ये ऐसी मूल समस्याएं हैं, जिनकी वजह से दर्जनों और मुसीबतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। पार्षदों ने कहा कि इंदिरापुरम के हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जीडीए अधिकारी टालमटोल वाला रवैय्या न दिखाएं। नगर निगम जब तक रखरखाव की शुरुआत नहीं करता, जीडीए को लोगों की समस्याओं का निवारण करना चाहिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हैंडओवर तक सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी जीडीए की ही रहेगी। पार्षदों में अनुज त्यागी, हरीश कड़ाकोटी, प्रीति जैन, धीरज अग्रवाल व संजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।