गाजियाबाद लोको शेड में 100वें इंजन में फिट किया गया कवच
गाजियाबाद में ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 100वें इंजन में कवच सिस्टम लगाया गया है। यह कवच प्रणाली भारतीय रेलवे के आधुनिककरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो दुर्घटनाओं को कम करने और यात्रा की सुरक्षा...
गाजियाबाद। ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इंजनों में लगाए जा रहे कवच सिस्टम ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया। गाजियाबाद स्थित लोकोशेड में 100वें इंजन में इसको फिट किया गया। विद्युत लोको शेड गाजियाबाद में एक लोकोमटिव में कवच इंस्टाल करने का काम किया जा रहा। लोकोमटिव में कवच इंस्टाल करने में एक दिन लगता है। दिल्ली मंडल के इस विद्युत लोको शेड में 100 लोको कवच इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण हुआ है। लोको में कवच एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है, जो ट्रेन दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से लगाया जाता है। यह कवच प्रणाली भारतीय रेलवे के आधुनिककरण में एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में देखी जा रही है। इससे न केवल दुर्घटनाओं को कम किया जा सका है, बल्कि यात्रा की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। गाजियाबाद स्थित विद्युत लोको शेड में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रणाली के 100वें इंजन में कुछ प्रणाली का उद्घाटन किया। इस मौके पर शेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।