तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन की संख्या बढ़ी
गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। विदेश मंत्रालय ने तत्काल श्रेणी में आवेदनों की संख्या 300 कर दी है। इससे 13 जिलों के लोगों को आवेदन का मौका मिलेगा। अब वेटिंग कम होगी और...

गाजियाबाद। पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। विदेश मंत्रालय ने तत्काल श्रेणी में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन की संख्या 300 कर दी है। इससे ज्यादा लोगों को आवेदन का मौका मिल सकेगा। गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। रोजाना 1,260 लोगों को आवेदन जमा करने का मौका दिया जाता है। इसमें सामान्य श्रेणी में 960 और तत्काल श्रेणी में 300 आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों पासपोर्ट वेबसाइट के अपडेट होने के कारण तत्काल श्रेणी के आवेदनों की संख्या 150 कर दी गई थी, जिससे इस श्रेणी में आवेदन करने के लिए वेटिंग एक माह तक पहुंच गई थी।
विदेश मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब आवेदनों की संख्या 300 तक बढ़ा दी है। अब तत्काल श्रेणी में फार्म जमा करने के लिए 19 मई की डेट मिल रही है। इस सुविधा से अब फॉर्म जमा करने की वेटिंग कम होगी और लोगों को जल्द पासपोर्ट मिल सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।