Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndia Increases Urgent Passport Applications to 300 for Faster Processing

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन की संख्या बढ़ी

गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। विदेश मंत्रालय ने तत्काल श्रेणी में आवेदनों की संख्या 300 कर दी है। इससे 13 जिलों के लोगों को आवेदन का मौका मिलेगा। अब वेटिंग कम होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 2 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन की संख्या बढ़ी

गाजियाबाद। पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। विदेश मंत्रालय ने तत्काल श्रेणी में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन की संख्या 300 कर दी है। इससे ज्यादा लोगों को आवेदन का मौका मिल सकेगा। गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। रोजाना 1,260 लोगों को आवेदन जमा करने का मौका दिया जाता है। इसमें सामान्य श्रेणी में 960 और तत्काल श्रेणी में 300 आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों पासपोर्ट वेबसाइट के अपडेट होने के कारण तत्काल श्रेणी के आवेदनों की संख्या 150 कर दी गई थी, जिससे इस श्रेणी में आवेदन करने के लिए वेटिंग एक माह तक पहुंच गई थी।

विदेश मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब आवेदनों की संख्या 300 तक बढ़ा दी है। अब तत्काल श्रेणी में फार्म जमा करने के लिए 19 मई की डेट मिल रही है। इस सुविधा से अब फॉर्म जमा करने की वेटिंग कम होगी और लोगों को जल्द पासपोर्ट मिल सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें