Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादIncreased Pest Infestation in Vaishali and Vasundhara Parks Causes Public Concern

वैशाली व वसुंधरा में पेड़ों पर कीड़े बढ़ने से लोगों हो रही परेशानी

वैशाली और वसुंधरा में पेड़ों पर कीड़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ये कीड़े कपड़ों पर लगकर घर पहुंच जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। नगर निगम की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 13 Nov 2024 08:23 PM
share Share

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वैशाली और वसुंधरा में पेड़ों पर कीड़ों के तेजी से बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। पार्क व सड़क किनारे लगे पेड़ों पर कीड़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क और पार्क में टहलते समय ये कीड़े लोगों के कपड़ों पर लग जाते हैं और उनके साथ घरों तक पहुंच जाते हैं। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पार्क और सड़क पर बढ़ते कीड़ों की संख्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पार्क में टहलते समय ये कीड़े कपड़ों पर लगकर घर तक पहुंच जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है।

वैशाली निवासी सुनील वैद्य ने बताया कि घरों तक कीड़े पहुंचने पर खाने पर भी बैठ जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण कीड़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुबह और शाम सड़कों पर भी कीड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटियों में लोग निचले तल से ऊपरी तल तक कीड़ों से परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि बच्चों के कपड़ों के साथ कीड़े लगकर घर आने से खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं हो रही हैं। वसुंधरा जोन के सफाई और खाद्य निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कीड़ों को रोकने के लिए कीटनाशक दवा का जल्द छिड़काव कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें