Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsImproved Map Approval Process for Entrepreneurs in Ghaziabad

औद्योगिक इकाइयों के नक्शा पास करने की व्यवस्था में होगा सुधार

गाजियाबाद में उद्यमियों के लिए नक्शा स्वीकृत करने की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा। यदि किसी उद्यमी को नक्शा पास कराने में समस्या होती है, तो वह समाधान दिवस में उपस्थित होकर स्वीकृति प्राप्त कर सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक इकाइयों के नक्शा पास करने की व्यवस्था में होगा सुधार

गाजियाबाद। उद्यमियों के मानचित्र स्वीकृत करने की व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही यदि किसी उद्यमी को नक्शा पास कराने में दिक्कत हो, तो वह प्राधिकरण में लगने वाले समाधान दिवस में आकर भी उसे स्वीकृत करा सकता है। जीडीए में नक्शा पास करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस व्यवस्था के कारण आवेदकों को दिक्कत हो रही है। कई बार दस्तावेज लगाने के बाद भी सिस्टम उसे निरस्त कर देता है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से उद्यमियों ने शिकायत भी की। इसके बाद उन्होंने उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके नक्शे पास करने की प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि उद्यमियों को औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए चिह्नित भूमि के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही मानचित्र स्वीकृत कराने में आने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है। यदि कोई उद्यमी मानचित्र समाधान दिवस में आता है, तो उसका नक्शा पास करने में आने वाली दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर कराई जा रही है। ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें